Hindi, asked by bhairavasharma098, 3 months ago

विक्रम 1:00 से 5:00 के बीच उत्तर दें​

Answers

Answered by krishnavenigone123
0

Explanation:

Chandrayaan 2 के लैंडर विक्रम (Lander Vikram) से अभी तक ISRO संपर्क स्थापित नहीं कर सका है. संपर्क टूटने के अगले ही दिन ऑर्बिटर ने लैंडर की थर्मल इमेज भेजकर ये तो बता दिया था कि लैंडर कहां है, लेकिन इसरो अभी तक लैंडर से कम्युनिकेशन नहीं कर सका है. कोई कम्युनिकेशन नहीं होने की वजह से ही ये भी नहीं पता चल पा रहा है कि आखिर अंत के पलों में लैंडर के साथ क्या हुआ था. आपको बता दें कि 7 सितंबर को लैंडर जब चांद की सतह पर लैंड कर रहा था, उसी दौरान इसरो का उससे संपर्क टूट गया था. इस संपर्क टूटने को लेकर भी एक कंफ्यूजन का फैला हुआ है. पहले कहा जा रहा था कि संपर्क करीब 2.1 किलोमीटर ऊपर टूटा, लेकिन अगर लैंडर की लैंडिंग का ग्राफ देखें, तो एक अलग ही तस्वीर नजर आती है, जो ये साफ करती है कि लैंडर से इसरो का संपर्क 400 मीटर ऊपर टूटा, ना कि 2.1 किलोमीटर ऊपर.

Similar questions