Hindi, asked by neepayadav, 6 months ago

विक्रमादित्य ने महल किससे और क्यों दान किया​

Answers

Answered by bhumigupta7931
1

Explanation:

विक्रमादित्य उज्जैन के राजा थे, जो मालवा मध्य प्रदेश में पड़ता है ज्ञान वीरता और उदारशीलता के लिए प्रसिद्ध थे । सम्राट विक्रमादित्य गर्दभिल्ल वंश [1] के शासक थे इनके पिता का नाम राजा गर्दभिल्ल था [2] [3] । सम्राट विक्रमादित्य ने शको को पराजित किया था। उनके पराक्रम को देखकर ही उन्हें महान सम्राट कहा गया और उनके नाम की उपाधि कुल 14 भारतीय राजाओं को दी गई । "विक्रमादित्य" की उपाधि भारतीय इतिहास में बाद के कई अन्य राजाओं ने प्राप्त की थी, जिनमें गुप्त सम्राट चन्द्रगुप्त द्वितीय और सम्राट हेमचन्द्र विक्रमादित्य (जो हेमु के नाम से प्रसिद्ध थे) उल्लेखनीय हैं। राजा विक्रमादित्य नाम, 'विक्रम' और 'आदित्य' के समास से बना है जिसका अर्थ 'पराक्रम का सूर्य' या 'सूर्य के समान पराक्रमी' है।उन्हें विक्रम या विक्रमार्क (विक्रम + अर्क) भी कहा जाता है (संस्कृत में अर्क का अर्थ सूर्य है)।

कालांतर में मालवा के अपभ्रंश के कारण इनके वंशजों को वर्तमान में माली कहा जाता है !

Similar questions