विकास के बारे में निर्णय सामान्य हित को बढ़ावा देने के लिए किए जाएँ, यह सुनिश्चित करने में अन्य प्रकार की सरकार की अपेक्षा लोकतांत्रिक व्यवस्था के क्या लाभ हैं?
Answers
Answer with Explanation:
विकास के बारे में निर्णय सामान्य हित को बढ़ावा देने के लिए किए जाएँ, यह सुनिश्चित करने में अन्य प्रकार की सरकार की अपेक्षा लोकतांत्रिक व्यवस्था के निम्न लाभ हैं :
लोकतांत्रिक व्यवस्था में संसाधनों को लेकर विरोध या समृद्ध जीवन के बारे में विभिन्न विचारों में पाए जाने वाले मतभेद को विचार-विमर्श के द्वारा हल किया जा सकता है । लोकतांत्रिक व्यवस्था में सभी व्यक्तियों के अधिकारों के प्रति आदर व सम्मान रखा जाता है । उन पर किसी भी प्रकार का विचार थोपा नहीं जाता । लोकतांत्रिक व्यवस्था में व्यक्तियों को निर्णय - निर्माण प्रक्रिया में भाग लेने का अवसर प्रदान किया जाता है । इस तरह से संबंधित जो भी निर्णय लिए जाते हैं , उन्हें प्रत्येक व्यक्ति की सहमति प्राप्त होती है।
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
विकास की प्रक्रिया ने किन नए अधिकारों के दावों को जन्म दिया है?
https://brainly.in/question/11843407
जिस तरह का विकास अधिकतर देशों में अपनाया जा रहा है उससे पड़ने वाले सामाजिक और पर्यावरणीय प्रभावों की चर्चा कीजिए।
https://brainly.in/question/11843414
- लोकतंत्र (शाब्दिक अर्थ "लोगों का शासन", संस्कृत में लोक, "जनता" तथा तंत्र, "शासन",) या प्रजातंत्र एक ऐसी शासन व्यवस्था और लोकतांत्रिक राज्य दोनों के लिये प्रयुक्त होता है। यद्यपि लोकतंत्र शब्द का प्रयोग राजनीतिक सन्दर्भ में किया जाता है, किन्तु लोकतंत्र का सिद्धान्त दूसरे समूहों और संगठनों के लिये भी संगत है। मूलतः लोकतंत्र भिन्न-भिन्न सिद्धान्तों के मिश्रण बनाती हैै।
- लोकतंत्र एक ऐसी शासन प्रणाली है, जिसके अंतर्गत जनता अपनी मर्जी से चुनाव में आए हुए किसी भी दल को वोट देकर अपना प्रतिनिधि चुन सकती है ,तथा उसकी सत्ता बना सकती है। लोकतंत्र दो शब्दों से मिलकर बना है ,लोक + तंत्र लोक का अर्थ है जनता तथा तंत्र का अर्थ है शासन!