विकास के मॉडल हायवे मॉल मल्टीप्लक्स विषय पर शिक्षक और छात्र के बीच संवाद लगभग 50 शब्दों मे लिखिए
Answers
Answer:
में तो नहीं हो सकता है कि अभी तक के प्रत्येक वार्ड से निवेदन है कि अभी तक के प्रत्येक वार्ड से निवेदन है कि अभी तक के प्रत्येक वार्ड से निवेदन है कि अभी तक
शिक्षक व छात्र की बीच बातचीत
शिक्षक : मोहन! आज का अखबार पढ़ा तुमने।
मोहन : जी श्रीमान! किन्तु उसमें ऐसी क्या खबर थी?
शिक्षक : यानी तुमने ठीक से नहीं पढ़ा। उसमें आज हमारे शहर के विकास मॉडल को मंजूरी मिल गई है।
मोहन : जी श्रीमान! मैंने पढ़ा! ये तो बहुत प्रसन्नता का विषय है अब हमारा शहर भी विकास के पथ पर अग्रसर होता हुआ दिखाई देगा। यहाँ भी चारों ओर हाइवे, मॉल और मल्टीप्लेक्स होंगे।
शिक्षक : ठीक कहा मोहन, बताओगे इससे हमारे शहर को क्या-क्या लाभ होंगे?
मोहन : शहर की सड़कों पर वाहनों का भार कम होगा, हमारी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी साथ ही शहरवासियों को मनोरंजन के साधन व अपनी आवश्यकताओं की सभी वस्तुएँ एक ही छत के नीचे आसानी से उपलब्ध होंगी। शिक्षक : बिल्कुल ठीक मोहन, शाबास।
I hope you got your answer
◉‿◉