Economy, asked by Aswin1572, 10 months ago

विकास के स्तर के आधार पर अर्थव्यवस्थाओं के दो वर्ग कौन से हैं?

Answers

Answered by Anonymous
3

Answer:

संयुक्त राष्ट्र द्वारा देशों को दो प्रमुख श्रेणियों में बांटा गया है; विकसित देश और विकासशील देश. इन देशों के बीच का अंतर आर्थिक कारकों जैसे सकल घरेलू उत्पाद, प्रति व्यक्ति आय, औद्योगिकीकरण और जीवन स्तर, शिक्षा का स्तर, जीवन प्रत्याशा आदि के आधार पर किया जाता है.

विकसित देश की परिभाषा:

विकसित देश ऐसे देश होते हैं जहाँ पर लोगों की प्रति व्यक्ति आय अधिक होती है, देश के सकल घरेलू उत्पाद का स्तर ऊँचा होता है, उच्च तकनीकी विकास होता है, लोगों का जीवन स्तर उच्च स्तर का होता है और देश की आधारभूत संरचना का विकास बहुत अच्छा होता है. ऐसे देशों में गरीब जनसंख्या बहुत कम होती है, बेरोजगारी का स्तर भी कम होता है. कुल मिलाकर ऐसे देश अपनी जरूरतों को अपने दम पर ही पूरा करने की क्षमता रखते हैं.

विकसित देशों के उदाहरण हैं: अमेरिका, ब्रिटेन, जापान, जर्मनी, कनाडा, फ्रांस, रूस, ऑस्ट्रेलिया, इटली, नॉर्वे, स्वीडन और स्विटजरलैंड आदि.

Answered by BaroodJatti12
16

Answer:

देशों को उनकी आर्थिक स्थिति के आधार पर 2 श्रेणियों में बांटा गया है. विकसित देश और विकासशील देश. इन देशों का वर्गीकरण विभिन्न आर्थिक कारकों जैसे प्रति व्यक्ति आय, सकल घरेलू उत्पाद, जीवन स्तर, शिक्षा का स्तर, जीवन प्रत्याशा आदि पर किया जाता है.

hope it helps

Similar questions