Social Sciences, asked by mk8839341, 10 months ago

विकास में बदलाव शामिल होता है जो हमेशा बेहतरी की ओर इशारा करता है कैसे​

Answers

Answered by nareshshah
71

Answer:

सतत विकास से हमारा अभिप्राय ऐसे विकास से है, जो हमारी भावी पीढ़ियों की अपनी जरूरतें पूरी करने की योग्यता को प्रभावित किए बिना वर्तमान समय की आवश्यकताएं पूरी करे। भारतीयों के लिए पर्यावरण संरक्षण, जो सतत विकास का अभिन्न अंग है, कोई नई अवधारणा नहीं है। भारत में प्रकृति और वन्यजीवों का संरक्षण अगाध आस्था की बात है, जो हमारे दैनिक जीवन में प्रतिबिंबित होता है और पौराणिक गाथाओं, लोककथाओं, धर्मों, कलाओं और संस्कृति में वर्णित है ।

Answered by Kingtekken
37

Answ

Answer किसी भी क्षेत्र परिवर्तन ही विकास का दूसरा नाम है। आज विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में नए नए बदलाव आ रहे है । जो विकास को दर्शाते हैं। स्थिरता किसी भी क्षेत्र में पिछड़ेपन को दर्शाती है। आज अनेकों क्षेत्रों में बदलाव के कारण ही देश की अर्थव्यवस्था आगे बढ़ रही हैं। अतः बदलाव (परिवर्तन) विकास का ही रूप है।

बदलाव के कारण ही प्रौद्योगिकी में नए तरह के सुधार सामने आते है।

Similar questions