वे किसान जो खेती के लिए लेवा वर्षा पर निर्भर है वे विकास कैसे करेंगे
Answers
Answer:
1. दक्षिणी तेलंगाना के छोटे किसानों (1.12 हे. जोत) के लिए खेत, खेत प्रणाली : फसल (अरहर, बाजरा, अरंडी, कुल्थी) + सब्जियां (भिंडी, बैंगन, ग्वार फली) + फल (शरीफा)
2. कोविलपट्टी तमिलनाडु में फसल + बकरी + मुर्गा पालन + भेड़ डेरी पालन
3. कर्नाटका में मूंगफली आधारित फसल प्रणाली में फसल + डेरी + शुष्क बागवानी + भेड़ प्रणाली
4. धान आधारित फसल प्रणाली बैंगन + पटसन + मशरूम + मुर्गा पालन
1. मौजूद फसल प्रणाली (अरहर+ज्वार) के मुकाबले तीन गुना अधिक आय
2. केवल फसल प्रणाली की मुकाबले समेकित प्रबंधन में शुद्ध आय में लगभग आठ गुना वृद्धि
3. केवल फसल प्रणाली के मुकाबले शुद्ध आय में पांच गुना वृद्धि
4. केवल फसल प्रणाली के मुकाबले शुद्ध आय में तीन गुना वृद्धि
15
उपयुक्त कृषि यंत्रों की अनुपलब्धता की कमी
कृषि यंत्रों की लागत की समस्या
केन्द्रीय बारानी कृषि अनुसंधान संस्थान द्वारा इस क्षेत्र के किसानों के लिए प्रिसिजन प्लान्टर, जिरोटिल सीडाड्रिल कम हर्बिसाईड एप्लीकेटर, अनाज एवं हरी पत्तियां सुखाने का यंत्र, हल्के जुताई यंत्रों इत्यादि का निर्माण किया है
प्रिसीजन प्लांटर से बिजाई करने से विभिन्न फसलों (मक्का, अरंडी) के बीजांकुर में 10 -12 प्रतिशत बढ़ोतरी
16.
कृषि मौसम परामर्श सेवाओं का अभाव