'वृक्ष अमूल्य रत्न' पर एक अनुच्छेद लिखिए
Answers
Answer:
वृक्ष अनमोल रत्न है यह तो हम सभी जानते हैं लेकिन हम देख रहे हैं कि हमारे धरती में कितना प्रदूषण बढ़ रहा है और इसी प्रदूषण के चलते वृक्षों की कमी देखी जा रही है और रक्षक को वृक्षों को काटना उसे काट के नई जगह बनाना जैसे अन्य कामों की वजह से ही वृक्ष की कमी देखी जा रही है और सबसे अमूल अमोल रत्न तो वृक्ष ही है जिसकी वजह से हम आज और आगे भी जीवित रहेंगे व्रत से ही हमें सांस लेने की वायु प्रदान होती है वृक्ष से ही हमें जीवन मिलता है जिसे हमें खाने की वस्तु मिलते हैं इसीलिए वृक्ष अनमोल रत्न है
Answer:
वृक्ष हमारे परम हितैसी निःस्वार्थ सहायक अभिन्न मित्र हैं। आयुर्वेदिक चिकित्सा प्रणाली में वृक्षों का अत्यधिक महत्व है। वृक्षों के बिना अधिकांश जीवों की कल्पना भी नहीं की जा सकती। वृक्षों से ढके पहाड़, फल और फूलों से लदे वृक्ष, बाग, बगीचे मनोहारी दृश्य उपस्थित करते हैं और मन को शांति प्रदान करते हैं।