Hindi, asked by mani1980raam, 4 months ago

वृक्ष हमारे जीवन के आधार विषय पर 80 से 100 शब्दों में एक अनुच्छेद लिखिए​

Answers

Answered by rakshitchauhan201929
8

Answer:

वृक्ष हमारे जीवन का आधार होते हैं। पेड़ हमें जीवन प्रदान करने वाली ऑक्सीजन गैस प्रदान करते हैं, जिसके बिना हमारा अस्तित्व असंभव है। इसलिए हर व्यक्ति अपने जीवन में अधिक से अधिक पौधे लगाकर उनका लालन-पालन के साथ संरक्षण भी करें।

ये विचार डीसी मनीराम शर्मा ने पौधरोपण अभियान के अंतर्गत लघु सचिवालय के निकट ऑफिसर कॉलोनी के परिसर में पौधरोपण करते हुए सभी को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। इस अवसर पर त्रिवेणी पौधरोपण किया गया, जिसमें डीसी मनीराम शर्मा व उनकी पत्नी कमलेश शर्मा ने पीपल, एसडीएम जितेंद्र कुमार ने बरगद तथा जिला वन अधिकारी मोहन लाल वर्मा ने नीम के पौधे का रोपण किया।

जिला वन अधिकारी मोहन वर्मा ने बताया कि वन विभाग द्वारा पलवल जिले में दो लाख 50 हजार पौधरोपण करने का लक्ष्य रखा है। जिला स्तरीय वन महोत्सव कार्येक्रम के तहत सरकारी, गैर सरकारी, शैक्षणिक संस्थानों में पौधरोपण कार्यक्रम शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि स्कूली बच्चों को भी एक-एक पौधा वितरित किया जाएगा। इसके अलावा हर घर हरियाली के अंर्तगत प्रत्येक घर में पौधरोपण करने के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि वन विभाग की नर्सरी में लगभग चार लाख विभिन्न किस्म के पौधे हैं। पौधरोपण करने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। कार्यक्रम में गांवों के सरपंचों का भी सहयोग लिया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों में जोहड़, तलाबों, सड़क, मंदिर व चौपालों पर भी पौधारोपण किया जाएगा।

सिविल सर्जन डॉ. प्रदीप शर्मा, जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव बिजेंद्र सौरोत, जिला खेल अधिकारी वीरेंद्र सिंह, तहसीलदार प्रदीप देशवाल, नायब तहसीलदार रनसिंह, पशुपालन एवं डेयरी विभाग के खंड अधिकारी नरबीर सौरोत, जिला समाज कल्याण अधिकारी वीरेंद्र सिंह सहित अन्य उपस्थित अधिकारियों ने भी पौधारोपण किया।

Answered by sohan83sharma
0

Answer:

वृक्षों में जीवधारियों के प्राण बसते हैं । यदि वृक्षों से होनेवाले लाभों के बारे में सोचा जाए तो यह कथन पूरी तरह सही लगता है । वृक्ष जीवसमुदाय को फल, फूल, पत्ती लकड़ी और अनेक प्रकार के उपयोगी द्रव्य प्रदान करते हैं । वे सुखद घनी छाया से पथिकों को आह्‌लादित कर देते हैं । पक्षी, वानर, गिलहरी आदि जीव वृक्षों पर शरण लेते हैं । वृक्ष धरती की हरियाली एवं शोभा बढ़ाते हैं । ये प्राणवायु छोड्‌कर सारे संसार का भला करते हैं । ये वर्षाकारक हैं । भूमि का क्षरण और बाढ़ रोकने में वृक्षों सा मददगार कोई नहीं । वृक्षों से रबड़, गोंद, लाख, दातुन, जड़ी–बूटी आदि उपयोगी पदार्थ प्राप्त होते हैं । वृक्ष समुदाय जंगली जीवों की शरणस्थली होते हैं । जंगली जीव भी पेड़-पौधों की रक्षा में अपना योगदान देते हैं । वृक्षों का मूल्य नहीं आँका जा सकता। अतएव वृक्षों का संरक्षण एवं संवर्धन बहुत आवश्यक हो जाता है । धरती पर जितने अधिक वृक्ष होंगे, इसकी सुंदरता और गुणवत्ता में उतनी ही वृद्धि होगी ।

Similar questions