वृक्ष हमारे मित्र पर विज्ञापन लेखन
Answers
Answer:
Please mark me brainliest
Explanation:
संवाद सहयोगी, पलवल : जिदगी के हर मोड़ पर पौधों की जरूरत पड़ती है चाहे वह हवा की हो, पानी की हो, छाया की हो या फिर उसके फल व लकड़ी की बात हो। यह कहना है सरस्वती शिक्षण संस्थान की निदेशक मनीषा मंगला का। इनरव्हील क्लब की निदेशक मनीषा मंगला पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए संस्था के माध्यम से पौधारोपण अभियान तो चलाती ही हैं, साथ ही अन्य लोगों व विद्यार्थियों को पौधारोपण के लिए जागरूक करती हैं।
मनीषा मंगला कहती हैं कि अगर आप एक आम का पौधा लगाते हैं तो उसका फल आपके साथ आपके परिवार के लोग खाते हैं, लेकिन उससे कई पक्षियों का आशियाना भी मिलता है। आज जो प्रदूषण बढ़ रहा है अगर पर्याप्त संख्या में पौधे लगें तो इसके दुष्प्रभाव को कम किया जा सकता है। इंसान हो या पशु-पक्षी हर किसी को ऑक्सीजन की जरूरत होती है। बिना ऑक्सीजन के व्यक्ति एक क्षण भी नहीं जीवित रह सकता है इसलिए ऑक्सीजन बनाने के लिए पौधों का होना अत्यंत आवश्यक है।
12 पंचायतों ने नहीं जमा कराया रिकार्ड, जारी होगा सर्च वारंट
यह भी पढ़ें
----
पेड़ पौधों की महत्ता को हर किसी को समझना होगा। जब तक हर व्यक्ति के अंदर पेड़-पौधों का आदर नहीं होगा तब तक पर्यावरण प्रदूषित होता जाएगा और इंसान के लिए खतरे की घंटी तेज होती जाएगी।
- मनीषा मंगला, निदेशक सरस्वती शिक्षण संस्थान
----
वृक्ष हमारे पर्यावरण को शुद्ध बनाए रखने के साथ मित्र भी हैं, क्योंकि सच्चा मित्र की मित्रता निस्वार्थ होती है। ऐसे ही पेड़-पौधे होते हैं। वे निस्वार्थ रूप से हमको ऑक्सीजन, फल, लकड़ी देते हैं। यह कहना है पर्यावरण रक्षा समिति पलवल के अध्यक्ष बिजेंद्र पाठक का। अपनी संस्था के माध्यम से वह 500 से अधिक पौधे लगा चुके हैं तथा दूसरों को भी पौधे लगाने के लिए प्रेरित करते हैं।
उनका कहना है कि पर्यावरण को बचाए रखना हम लोगों का परम कर्तव्य है। वृक्ष से ही समय पर वर्षा होती है, जो कृषि कार्यों में सहायक होती है। उनका कहना है कि आज की बिगड़ते हालत के लिए मुख्य रूप से हम सभी जिम्मेदार हैं। अंधाधुंध हरे-भरे पेड़ों की कटाई से पर्यावरण पूरी तरह से दूषित हो गया है, जिसका दुष्परिणाम देखने को भी मिल रहा है। एक वृक्ष लगाना कई संतानों के बराबर होता है। पौधों का संरक्षण करना हम सब का नैतिक दायित्व है। हम सभी जब इस कार्य में लगेंगे तो सरकार की मंशा के अनुरूप पौधारोपण के परिणाम मिलेंगे। बगैर पेड़ पौधों के वर्षा कम होती है। हमें पूरी निष्ठा और इमानदारी के साथ पौधारोपण कर उन्हें वृक्ष बनाने तक ध्यान रखना होगा।
----
सभी लोगों को पौधारोपण अभियान में साथ देना चाहिए। सभी को कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए व इसकी देखभाल भी करना चाहिए। तभी पर्यावरण सुरक्षित रहेगा व क्षेत्र में हरियाली रहेगी।