Hindi, asked by EthanH4108, 2 months ago

वृक्ष हमारे साथी है?--- कै से
Trees are our companion--- How ?
Write near 5-6 points.

Answers

Answered by pandeydevannshi
0

Answer:

●वृक्ष हमें प्राणवायु ऑक्सीजन प्रदान कर जीवन प्रदान करते ही हैं, साथ ही हरे भरे वृक्ष वर्षा में ही सहायक हैं.

●घने जंगल बाढ़ आदि को रोकने तथा मिट्टी के कटाव को रोकने में अहम भूमिका निभाते हैं.

●वृक्ष वातावरण को स्वच्छ बनाने तथा संतुलन बनाने की महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.

●हमारे द्वारा छोड़ी गई co2 को अपनी श्वसन क्रिया में उपयोग कर बदले में ऑक्सीजन प्रदान करते हैं.

●यदि धरा पर वृक्ष नहीं होंगे तो समस्त भूमि बंजर एवं मरुस्थल में तब्दील हो जाएगी

●वृक्ष के कई लाभ हैं ये हमें फल फूल यूँ ही उपहार में देते हैं.

●हमारे घर बनाने की इमारती लकड़ी तथा ईधन के लिए लकड़ी भी वनों से ही प्राप्त होती हैं.

●हमें चाहिए कि हम वृक्षों हमें चाहिए कि हम वृक्षों को अपना साथी समझे, समय समय पर वृक्षारोपण करे तथा लोगों को भी जागरूक करे, ताकि भविष्य में आने वाली बड़ी समस्याओं को समय रहते टाला जा सके।

Similar questions