Hindi, asked by mansikshirsagar1457, 4 months ago

वृक्षों को लगाने या लगे हुए वृक्षों की देखभाल करने के लिए आप क्या - क्या प्रयत्न करेंगे ?​

Answers

Answered by Anonymous
4

Answer:

मैं पेड़ों को बचाने के लिए बहुत कुछ कर सकता हूँ। जैसे-

1. खाली पड़े स्थानों पर पेड़ लगा सकता हूँ।

2. पेड़ों को कटने से रोक सकता हूँ।

3. लोगों को इस विषय में जागरूक कर सकता हूँ।

4. अपने मित्रों तथा संबंधियों को उनके जन्मदिवस पर छोटे पौधे उपहार स्वरूप दे सकता हूँ ताकि वे उन्हें लगाएँ।

5. लगे हुए पेड़-पौधों का रख-रखाव कर सकता हूँ ताकि वे पानी या किसी अन्य कारण से नष्ट न हो जाएँ।

please give me thanks and brainlist

thanks = thanks


Anonymous: Thank you for brainlist me
Anonymous: and thanks
Similar questions