वृक्षों की महत्ता पर दो स्लोगन लिखिए -
Correct answer
Don't spam
Spammer stay away
Answers
Answer:
पेड़ो के बिना जल नहीं, जल के बिना जीवन नहीं। वृक्ष लगाओं, ओक्सीजन बढ़ाओ। पेड़ों को ना कभी खोना, यही है हमारे जीवन का असली सोना। पेड़ है प्रकृति का मूल, इसे काटने का करें कभी भूल।
Explanation:
mark me as brainliest
Answer:
Slogans on Save Trees in Hindi दोस्तों में हमने पेड़ों को बचाने के लिए स्लोगन लिखे है. पेड़ों को बचाना बहुत जरूरी है क्योंकि अगर पेड़ नहीं रहेंगे तो मानव भी जिंदा नहीं रह पाएगा. पेड़ पूरे जीवन भर हमें कुछ ना कुछ देता ही रहता है इसलिए पेड़ों को लगाना बहुत जरूरी है.जितनी ज्यादा हमारी धरती पर पेड़ होंगे उतनी ही ज्यादा वर्षा होगी और पृथ्वी का तापमान भी नहीं पड़ेगा. पेड़ वायु प्रदूषण को कम करते है साथ ही ये ध्वनि प्रदूषण को भी कम करने में सक्षम है. पेड़ों की अंधाधुंध कटाई के कारण हमारे वातावरण का संतुलन बिगड़ गया है जिसके कारण वर्षा कम हो रही है और ग्लोबल वॉर्मिंग बढ़ गई है.
यह बहुत अधिक चिंता का विषय है जल्द ही इस पर कोई काम नहीं किया गया तो चारों तरफ हाहाकार मच जाएगा और लोग एक दूसरे को ही मारने लग जाएंगे इसलिए समय रहते हमें पेड़ बचाने चाहिए और जितने अधिक हो सके पेड़ लगाने चाहिए.
Explanation:
please mark as brainliest