Hindi, asked by shabju19877, 4 months ago

वृक्षों का महत्व बताते हुए अपने मित्र को पत्र लिखिए​

Answers

Answered by purarammodi144
1

1 पेड़ हमे लकड़ी देते हैं।

2 पेड़ हमे शाया देते है।

3 पेड़ हमे फल देते है।

4 पेड़ ओषधि देते है।

4 पेड़ हमे हवा देते है

5 पेड़ हमे ऑक्सिजन देते है

6 पेड़ से झोपड़ी कर सकते है।

7 पेड़ से पक्षी का घर होता है

8 पेड़ से वातावरण शुद्ध होता है।

9 पेड़ से हरा भरा महसूस होता है

10 पेड़ वर्षा में सहायक है।

Answered by anshikayadav3167
1

परीक्षा भवन,

नई दिल्ली

18.5.2022

प्रिय मित्र,

             मैं यहां कुशल मंगल हूं और आशा करती हूं कि तुम भी वहां कुशल मंगल होगी मुझे तुम्हारा पत्र मिला मुझे यह जानकर खुशी हुई कि तुम्हारे विद्यालय में वन महोत्सव मनाया जा रहा है मैं आशा करती हूं कि तुम भी उस में भाग लोगी पेड़ ही हमारे वातावरण को साफ और प्रदुषणमुक्त रखते हैं। यही पर्यावरण के सच्चे योध्दा है, जो इसे स्वच्छ और सुंदर बनाये रखते है। पेड़ ही हमारे जीवन के सच्चे साथी है और इससे हमें जीवन मिलता है। पेड़ हमें फल-फूल तो देते ही है इसके साथ ही हमें दवाई के रूप में वो औषधियां भी देते है, जो हमें जीने के लिए आवश्यक है। परंतु पेड़ों की अंधाधुंध भावना और कारखानों से निकलने वाले  धुएं  की वजह से पर्यावरण को काफी नुकसान हो रहा है वृक्षारोपण कार्यक्रम शुरू किया गया है  और बहुत सारे वृक्षों को लगाया भी गया है लेकिन आम जनता में जागरूकता नहीं आई है जो पर्यावरण संरक्षण और ग्लोबल वार्मिंग से संबंधित होनी चाहिए। लोगों में जागरूकता की कमी के कारण पर्यावरण में प्रदूषण बढ़ता ही जा रहा है आशा करती हूं कि तुम्हारे विद्यालय में वन महोत्सव पर बहुत सारे वृक्ष लगाए जाएंगे जिसमें तुम्हारा भी बहुत सारा सहयोग होगा

तुम्हारी  प्रिय मित्र

राधा

(Please mark me Brainliest)

Similar questions