Hindi, asked by shubhra922dpr, 8 months ago

वृक्षों के महत्व के बारे में अपने विचार लिखिए​

Answers

Answered by gautamnikita804
43

Answer:

पेड़ हमारे जीवन का अस्तित्व हैं। पेड़ों के बिना धरती पर जीवन की कल्पना करना असंभव है। ये धरती पर अमूल्य सम्पदा के समान हैं। पेड़ों के कारण ही मनुष्य को अपनी आधारभूत आवश्यकताओं को पूरा करने के संसाधन प्राप्त होते हैं।

यदि पेड़ न हों तो पर्यावरण का संतुलन ही बिगड़ जाये और सब ओर तबाही मच जाये। आजकल मनुष्य विकास के नाम पर कंकरीट के जंगल बना रहा है और वे भी इस प्राकृतिक सम्पदा की कीमत पर।यदि पेड़ काटने के साथ-साथ इनका रोपण न किया गया तो इस ग्रह पर जीवन की संभावनायें ही खत्म हो जायेंगी।

Answered by sobhagoswami7
13

प्रकृति की सुंदरता को बढ़ानेवाले ये वृक्ष बहुत उपयोगी होते है। वृक्ष का प्रत्येक हिस्सा किसी न किसी रूप में उपयोगी होता है। वृक्ष हमें सास लेने के लिए ऑक्सीजन देते है,खाने के लिए फल,देते है,कड़ी धूप में चाव देते है,पक्षियों को आश्रय देते है,जानवरों को खाना देते है। पेड़ो के फूल,पत्ते सजावट के लिए उपयोगी होते है

hope it helps

Mark brainlist nd dm or follow for more help

Attachments:
Similar questions