वृक्ष कैसा होता है और हमें उनसे क्या सीखना चाहिए
Answers
Answer:
वृक्ष 10-15 फीट ऊंचा होता है. कहीं कहीं इसकी ऊँचाई पच्चीस से 30 फीट तक भी चली जाती है. खासतौर पर ये बागबगीचों की शोभा होता है. इसके फूल बहुत अच्छे लगते हैं. पारिजात पर काफी संख्या में फूल लगते हैं.
Answer:पेड़-पौधे न सिर्फ पर्यावरण के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण हैं, बल्कि इससे जीवन में बहुत कुछ सीखा जा सकता है. पेड़-पौधे लेते कम हैं और देते ज्यादा हैं. कभी-कभी ऐसा भी देखने को मिलता है जब वैसे कोई जगह पर पौधा लगा होता है, जहां उसे बढ़ने की राह नहीं होती, लेकिन तमाम अवरोधों को दूर कर पौधा पेड़ का रूप ले लेती है. इससे यह भी प्रेरणा मिलती है, चाहे जो भी परिस्थिति हो, उसमें अपना स्थान बनाना चाहिए और समाज और राष्ट्र के प्रति जो दायित्व है, उसे भी निभाना है. क्योंकि समाज से सिर्फ लेना ही नहीं बल्कि समाज को देना भी है.
please mark as brainliest...