Hindi, asked by Gaga82739, 1 year ago

वृक्षों की उपयोगिता पर निबंध

Answers

Answered by halamadrid
414

Answer:

वृक्ष प्रकृति की सुंदरता को बढ़ाते है।ये इंसानों के लिए प्रकृति का सबसे महत्वपूर्ण भेंट है।इनका हर एक हिस्सा किसी न किसी रूप में उपयोगी होता है।

वृक्ष हमें सास लेने के लिए ऑक्सीजन,खाने के लिए फल,कड़ी धूप में छाया,पक्षियों को आश्रय,जानवरों को खाना देते है।पेड़ो के फूल,पत्ते सजावट के लिए उपयोगी होते है।उनके औषधीय गुणों के वजह से उनका उपयोग औषधि बनाने में होता है।पेड़ो की लकड़ी का उपयोग फर्नीचर,कागज,हथियार बनाने में किया जाता है।

पेड़ वातावरण को ठंडा रखने में मदत करते है।पर्यावरण में कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा को कम करके पेड़ वैश्विक तापमान को कम करने में मदत करते है।पेड़ो की वजह से हवा शुद्ध और ताजी बनती है।पेड़ो से बारिश की मात्रा में वृद्धि होती है।

इस तरह वृक्ष बहु-उपयोगी होकर पर्यावरण और हमारे जीवन में बहुत महत्वपूर्ण होते है।

Explanation:

Similar questions