Hindi, asked by tabassumyasmeen244, 11 months ago

वृक्ष मनुष्य, पशु-पक्षियों के जीवन के लिए किस प्रकार उपयोगी हैं? चर्चा कीजिए।​

Answers

Answered by imkalpanasinghmpi
1

pedon se Hamen Shuddh Vayu Lakadi fal Phool Ruhi tatha Jadi butiyan Aadi Milte Hain ped carbon dioxide Lete Hain aur oxygen date hi

Answered by jayathakur3939
1

वृक्ष मनुष्य, पशु-पक्षियों के जीवन के लिए बहुत उपयोगी हैं |

वृक्ष पर्यावरण का अति महत्त्वपूर्ण है अगर वृक्ष  धरती पर ना हो तो  सभी जीवों के लिये जानलेवा  साबित हो सकता है । इसलिए ज़रूरी  है कि पर्यावरण को संतुलित और सुरक्षित बनाया जाए । मनुष्य न केवल जीव जन्तुओं के साथ अन्याय कर रहा है  बल्कि जाने अनजाने वह खुद का भी अहित कर रहा  है । वृक्ष बहुत से पशु - पक्षियों के जीने का सहारा है | पक्षी वृक्षों पर अपने घोंसले बनाते है |  

वृक्ष प्रकृति की एक अनमोल देन है और यही वजह है कि भारत में वृक्षों को प्राचीन काल से ही पूजा जाता रहा है । आज भी यह प्रथा कायम है ।  आयुर्वेदिक चिकित्सा प्रणाली में वृक्षों का अत्यधिक महत्व है । वृक्षों के बिना अधिकांश जीवों की कल्पना भी नहीं की जा सकती । वृक्षों से ढके पहाड़, फल और फूलों से लदे वृक्ष, बाग, बगीचे मनोहारी दृश्य उपस्थित करते हैं और मन को शांति प्रदान करते हैं ।  

वृक्षों से अनेकों लाभ हैं जैसे वृक्ष अपनी भोजन प्रक्रिया के दौरान वातावरण से कार्बन डाइ ऑक्साइड लेते हैं और ऑक्सीजन छोड़ते हैं जिससे अनेक जीवों का जीवन संभव होता है । वृक्षों से हमें लकड़ी, घास, गोंद रबर, फाइबर, सिल्क,  बांस, केन, कत्था, सुपारी, तेल, रंग, फल, फूल, बीज तथा औषधियाँ प्राप्त होती हैं । वृक्ष पर्यावरण को शुद्ध करने का कार्य करते हैं और प्रदूषण को दूर करते हैं । ध्वनि प्रदूषण को दूर करते हैं । वायु अवरोधक की तरह काम करते हैं और इस तरह आँधी तूफान से होने वाले नुकसान  को कम करते हैं ।  

Similar questions