वृक्ष : प्रकृति का अनुपम वरदान है इस पर 50 से 100 शब्द का एक अनुच्छेद लिखिए।
Answers
Answered by
26
Answer:
यह सच है कि वृक्ष प्रकृति का अनुपम वरदान है। जब यात्री चल चलते थक जाता है तब वह वृक्ष के नीचे वृक्ष की छांव में विश्राम करता है। पशु या पक्षी या नहीं के नीचे लेते हैं। और सबसे बड़ी बात कि वृक्ष हमारे अशुद्ध वायु को लेकर ने शुद्ध करके हमें शुद्ध वायु वापस करता है। वृक्ष के वजह से ही बारिश होती है। सिर्फ इतना ही नहीं वृक्ष जीते जी तो हमारा भला करता ही है परंतु दुख कट जाने पर भी हमारा उपयोगी होता है। पेड़ कट जाने पर यह सुख के मर जाने पर हम उसके लकड़ीयां इंधन रूप में व्यवहार कर सकते हैं। इन सब के बावजूद भी वृक्ष हमारा मित्र है। इसलिए यह कहते हैं कि वृक्ष निसर्ग का मानव का अनुपम उपहार है।
Similar questions