Music, asked by dilpreet12852, 1 month ago

वृक्षाः पाठ के श्लोकों के अर्थों को पी पी टी बनाकर ​

Answers

Answered by abhiakhi006
0

टूटा पनहया धमावीर भारती की प्रतीकात्मक कनवता है । महाभारत की घटना पर नलखी प्रस्तुत कनवता वतामान पररवेश में बहुत ही प्रासंनगक है । टूटा हुआ पनहया समाज से बनहष्कृत ननम्न एवं हानशए पर लगे लोगों का प्रतीक है । तुच्छ एवं बनहष्कृत होनो पर भी समाज में जब आवश्यकता पडे तब यह काम आएगा । आज सामूनहक गनत महारनथयों के इशारे पर बदलती रहती है । सत्य धमा की रक्षा केनलए टूटे पनहये का सहारा नमलेगा । समाज के महारथी लोग पौरानणक काल से सत्य, धमा आकद के बदले छल, कपट आकद अपनी स्वाथा पूर्मत केनलए अपनाते थे । महाभारत के इनतहास में सामानजक गनत झूठी पड जाने पर सत्य ने टूटे पनहए का आश्रय नलया । उसी प्रकार वतामान युग में भी सत्य धमा का नाश होते समय उनकी रक्षा केनलए टूटा पनहया या लघु मानव होगा । यहाूँ कनव टूटे हुए पनहये को तुच्छ समझकर न फेंकने का उपदेश देता है ।

Similar questions