Hindi, asked by Emily8425, 6 months ago

`विक्षा’ पर नारा लेखन 10 से15 िब्ोुंमेंवलखखए।

Answers

Answered by punamavi99
10

नारा भारत समेत विश्व में कहीं भी नया नहीं है। इसका अपना एक पूरा इतिहास है। प्राचीन काल से ही नारों का प्रयोग विभिन्न क्षेत्रों में किया जाता था जो लोगों को प्रेरित करने की क्षमता रखते थे। विश्व के सभी देशों में अलग-अलग उद्देश्य से नारों को लिखा या बोला जाता रहा है।

हमारे देश में आजादी के वक्त भी बहुत से नारे प्रचलित हुए जिन्होंने भारतीय जनमानस में बहुत गहरा प्रभाव डाला था। जैसे करो या मरो , वंदे मातरम , “तुम मुझे खून दो , मैं तुम्हें आजादी दूंगा” आदि । इन नारों में शब्दों के पीछे स्वतंत्रता आंदोलन का पूरा इतिहास छिपा हुआ है।

Similar questions