वृक्षारोपण कौन सा संधि है स्वर संधि व्यंजन संधि या विसर्ग संधि
Answers
वृक्ष+रोपण=वृक्षारोपण {स्वर संधि} [दीर्घ संधि] (अ+अ=आ)
Answer:
वृक्षारोपण में स्वर संधि का प्रयोग हुआ है।
Explanation:
संधि विच्छेद
जब दो शब्द आपस में मिलते हैं तो पहले शब्द की आखिरी ध्वनि और दूसरे शब्द की प्रथम ध्वनि आपस में मिलकर जो बदलाव लाती हैं उसे संधि के नाम से जाना जाता हैं। अन्य शब्दों में संधि किए गये शब्दों को पृथक - पृथक करके पहले की तरह करना संधि विच्छेद होता है।
स्वर संधि को मुख्यतः पाँच भागों में बांटा गया है जो की इस प्रकार से है:
(१) दीर्घ संधि (Dirgha Sandhi)
(२) गुण संधि (Gun Sandhi)
(३) वृद्धि संधि (Vriddhi Sandhi)
(४) यण संधि (Yan Sandhi)
(५) अयादि संधि (Ayadi Sandhi)
संधि के तीन भेद होते हैं जो की इस प्रकार से है:
1. Swar Sandhi (स्वर संधि)
2. Vyanjan Sandhi (व्यंजन संधि)
3. Visarga Sandhi (विसर्ग संधि)
अधिक जानकारी प्राप्त करें।
https://brainly.in/question/12036542
https://brainly.in/question/12717377
#SPJ2