वृक्षारोपण पर दो मित्रों के बीच संवाद
Answers
Answered by
3
राकेश : वासु, आज मैंने अंग्रेजी के दैनिक समाचार-पत्र में पढ़ा कि हम जनसंख्या में चीन के बराबर हो गए हैं। पता है आनेवाले समय में क्या होगा?
वासु : क्या होने वाला है? चलो, किसी एक काम में तो हम चीन से आगे निकले।
राकेश : क्या कह रहे हो? यदि यही हाल रहा तो सरकार द्वारा लोगों के कल्याण के लिए बनाई जानेवाली सभी योजनाएँ विफल हो जाएँगी।
वासु : तो, इसका अर्थ यह हुआ कि सरकार को चीन की तरह जनसंख्या वृद्धि पर रोक लगाने का निर्णय करना चाहिए।
राकेश : हाँ, शायद तुम सही कह रहे हो। चीन की सरकार ने जनसंख्या नियंत्रण के लिए कठोर कदम उठाए हैं और जनता ने भी सरकार का साथ दिया है।
Similar questions