वृक्षारोपण समारोह की जानकारी देते हुए समाचार संपादक को पत्र
Answers
Explanation:
नई दिल्ली -110001
मान्यवर महोदय,
सविनय निवेदन है कि दिनांक 10 फरवरी, 2000 वसंतपंचमी के शुभावसर पर हमारे विद्यालय में हुए ‘वृक्षारोपण समारोह’ के विवरण को अपने जनप्रिय दैनिक समाचारपत्र में प्रकाशित करने की कृपा करें।
मॉर्डन स्कूल, नई दिल्ली में मुख्य अतिथि कार्यकारी पार्षद (शिक्षा), शिक्षा निदेशक, उपशिक्षा निदेशक, प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता, प्रधानाचार्य, शिक्षक वर्ग एवं शिक्षार्थियों ने अनुमानतः सौ पौधे लगा कर, वृक्षारोपण समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि महोदय ने वृक्षारोपण के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए कहा था कि पेड़-पौधे हमारे सच्चे साथी हैं। ये देश की भूमि की शोभा श्रृंगार हैं। आपने वृक्षरोपण करके अपनी अद्भुत सूझ-बूझ और दूरदर्शिता का परिचय दिया है। यदि वृक्षारोपण की प्रेरणा जन-जन में काम करने लगे और इन्हें रोपने तथा उगाने की होड़ लग जाए, तो चारों ओर की धरती हरियाली की चादर ओढ़ ले और इतने फलफूल पैदा हों कि देश को खाद्यान्न के लिए कभी दूसरों के सामने हाथ फैलाना न पड़े । यदि हम नए-नए वृक्षों को उगा कर उनकी रक्षा समुचित ढंग से करें, तभी हमारी वृक्षारोपण समारोह मनाना सफल और सार्थक भी कहा जा सकता है।
भवदीय,
क ख ग
दिनांक…………..