Math, asked by aanyagupta781, 1 month ago

वृक्षारोपण द्वारा धरती ko प्रदूषण रहित बनाओ तथा पर्यावरण बचाओ इस चिंताजनक विषय पर समझाते हुए अपने मित्र को पत्र लिखिए​

Answers

Answered by topwriters
2

मित्र को पत्र लिखना

Step-by-step explanation:

मुंबई

12 मई, 2021

हाय मानव,

आशा है आप अच्छे होंगे। आपके स्थान पर COVID की स्थिति कैसी है? कृपया ध्यान रखें और घर पर रहें, सुरक्षित रहें।

महामारी ने हमारे पृथ्वी के साथ हुए अन्याय को आगे बढ़ाया है। हमने बिना किसी देखभाल के अपने परिवेश को प्रदूषित किया है, और अब प्रकृति प्रतिशोध कर रही है।

मैं अपने क्षेत्र में कूड़े के ढेरों को साफ करने और हमारे आसपास के और अधिक पेड़ लगाने के लिए समान विचारधारा वाले लोगों में शामिल हो गया हूं। हम प्रत्येक सप्ताहांत में स्वयंसेवकों के रूप में यह काम कर रहे हैं।

इससे मेरे मन को शांति मिली है और मुझे ऐसा लग रहा है कि मैं आने वाली पीढ़ियों के लिए कुछ कर रहा हूं।

मुझे लगता है कि जब हम जलमग्न हो जाते हैं, तो हम इसे रोकते हैं और अपनी पृथ्वी को बचाते हैं। इस पर अपने विचार मुझे बताएं।

मेरी आंटी और चाचा के बारे में बताइए।

प्रेम,

गौरव

Answered by bhatiamona
3

वृक्षारोपण द्वारा धरती को प्रदूषण रहित बनाओ तथा पर्यावरण बचाओ इस चिंता जनक विषय पर समझाते हुए अपने मित्र को पत्र :

न्यू शिमला सेक्टर-1 ,

शिमला ,

171001 ,

प्रिय सोहन ,

            हेल्लो सोहन आशा करता हूँ कि तुम ठीक होगे। इस पत्र के माध्यम से तुम्हें वृक्षारोपण द्वारा धरती को प्रदूषण रहित बनाने के लिए गए प्रयास कर बारे में बताना चाहता हूँ |

  तुम तो जानते हो आज के समय में हालात बहुत खराब है | कोरोना महामारी से सब को परेशान करके रखा है | आज यह सभी हालात हम मनुष्य की वजह से हो रहे है | मनुष्य ने पर्यावरण को दूषित कर दिया | मनुष्य अपने लाभ के लिए आए दिन पेड़ों की कटाई करते है | नदियों को दूषित कर रहे है | यह सबके लिए बहुत चिन्ता का विषय है |

    मैंने वृक्षारोपण के लिए  बहुत काम किया | सब लोगों के इसके बारे में बताया और प्रेरित किया |  सब की मदद से वृक्षारोपण किया  , लिए मुझे बहुत मज़ा आया | हम नगरवासियों ने एक-एक पौधा लगाया व हर रोज़ उसे पानी देने तथा उसका पालन-पोषण करने की शपथ ली | अपने आस-पास सफाई की | आज से हम अपने वातावरण को शुद्द रखेंगे | अपना ध्यान रखना और तुम्हारे पत्र का इंतजार करूंगा |

तुम्हारा दोस्त,

आयुष |

Similar questions