वृक्ष देश को मरुस्थल बनने से बचाने में किस प्रकार सहायक हैं?
Answers
Explanation:
मरुस्थल या रेगिस्तान ऐसे भौगोलिक क्षेत्रों को कहा जाता है जहां जलपात (वर्षा तथा हिमपात का योग) अन्य क्षेत्रों की अपेक्षा काफी कम होती है। प्रायः (गलती से) रेतीले रेगिस्तानी मैदानों को मरुस्थल कहा जाता है जोकि गलत है। यह बात और है कि भारत में सबसे कम वर्षा वाला क्षेत्र (थार) एक रेतीला मैदान है। मरूस्थल (कम वर्षा वाला क्षेत्र) का रेतीला होना आवश्यक नहीं। मरुस्थल का गर्म होना भी आवश्यक नहीं है। अंटार्कटिक, जोकि बर्फ से ढका प्रदेश है, विश्व का सबसे बड़ा मरुस्थल है ! विश्व के अन्य देशों में कई ऐसे मरुस्थल हैं जो रेतीले नहीं है।
MARK AS BRAINLIEST....
Explanation:
सूरत से बचने से हम उसको नहीं काटना चाहिए हम उसको बढ़ाना चाहिए क्योंकि हम उससे ही प्राणवायु यानी ऑक्सीजन ले रहे हैं हम कभी हमारे जन्मदिन को यह ग्रुप से बढ़ाना चाहिए ताकि वह हमें किस ना किस दिन हमें फायदा है