वाक् तन्तु किसे कहते हैं ?
Answers
Answered by
4
मानव के गले के कंठ नलिका में दो स्नायु (संधि बंधन) होते हैं, जिन्हे वाक्तन्तु कहा जाता है। मानव इन्ही वाक्तन्तुओं की सहायता से बोलने में सक्षम हो पाता है। जब मानव बोलने का उपक्रम करता है तो ये दोनों वाक्तंतु आपस में इस कदर खिंच जाते हैं कि इनके बीच एक अत्न्यन्त पतली से झिर्री सी बन जाती है, जिसके बीच में से हवा गुजरने पर उसमें ध्वनि उत्पन्न होती है, जो मानव की आवाज कहलाती है।
Similar questions