Chemistry, asked by dilipkumaryadavyadav, 1 month ago



विक्टर मेयर विधि द्वारा प्राथमिक, द्वितीयक एवं तृतीयक एल्कोहॉल में विभेद कीजिए
(समीकरण सहित)।

Answers

Answered by bhavtaram678
4

Answer:

एल्कोहाॅलों में भेद करने के लिये निम्न परीक्षण किये जाते है :-

(1) आॅक्सीकरण :-

तीनों प्रकार के एल्कोहाॅल भिन्न-भिन्न प्रकार के उत्पाद बनाते है, जिन्हें आसानी से राषायनिक क्रियाओं द्वारा पहचाना जा सकता है। एल्कोहाॅल के आॅक्सीकरण से क्या उत्पाद बनेगा, यह एल्कोहाॅल की प्रकृति पर निर्भर करता है।

(2) विहाइड्रोजनीकरण :-

वाष्प अवस्था में वाष्प् अवस्था में प्राथमिक और द्वितीयक एल्कोहाॅल, उत्प्रेरक ताॅंबे की उपस्थिती में हाइड्रोजन का निष्कासन करते है। इस क्रिया को विहाइड्रोजनीकरण कहते है।

इसके द्वारा क्रमषः एल्डिहाइड और कीटोन भिन्न अभिक्रिया द्वारा प्राप्त होते

Similar questions