Hindi, asked by bhakti59, 11 months ago

वाक्य : बाढ़ में फँसे हए लोगों की हालत देखकर कलेजे में हक उठ गई।
|
प्रश्न. निम्नलिखित मुहावरों का अर्थ लिखकर अपने वाक्य में
। प्रयोग कीजिए :
(1) पौ बारह होना
(2) नाच नचाना
(3) सन्न रह जाना
(4) धावा बोलना
(5) दो पाटों के बीच आना (6) भार वहन करना
| (7) आँखें खुल जाना
(8) ठहाका लगाना
(9) फूट-फूट कर रोना 10) ढाक के तीन पात।​

Answers

Answered by jayathakur3939
10

मुहावरे

1) पौ बारह होना

अर्थ - लाभ होना

वाक्य - इस साल प्याज़ की दाम बड़ने के कारण किसानों की तो पौ बारह है |

(2) नाच नचाना नाच नचाना

अर्थ - अपने मन अनुसार काम करवाना

वाक्य - पैसों से मदत कर सुरेश अब राकेश को खूब नाच नचाता है।

(3) सन्न रह जाना

अर्थ - हैरान रह जाना

वाक्य - जब चोरी का सारा समान पड़ोसी के घर से मिला तो में यह देखकर सन्न रह गया |

(4) धावा बोलना

अर्थ  - हमला करना

वाक्य – इससे पहले की दुश्मन सैनिक हम पर हमला करते हमने उन पर धावा बोल दिया |

(5) दो पाटों के बीच आना -

(6) भार वहन करना

अर्थ  – जिम्मेदारी उठाना

वाक्य – बैचरा राम नें अकेले ही सारे हर का भार वहन कर रखा है |

| (7) आँखें खुल जाना

अर्थ – होश में आना

वाक्य – जब ज़रूरत पड़ने पर मेरे रिश्तेदारों नें साथ देने से मना कर दिया तो मेरी आंखे खुल गई |  

(8) ठहाका लगाना

अर्थ  - बहुत ज़ोर से हँसना  

वाक्य - उसकी बातों को सुनकर सभी ने ठहाका मारा |

(9)  फूट फूटकर रोना

अर्थ -  बिलख-बिलख कर रोना

वाक्य - अपनी मां को खो देने के दुख में अजय फूट फूट कर रोया।

10) ढाक के तीन पात

अर्थ  – सदा एक सा रहने वाला

वाक्य – राम तो ढाक के तीन पात सा है, कुछ भी हो जाए उसे कोई फर्क ही नहीं पड़ता |

मुहावरे  की परिभाषा :-

वह पदबंध जो किसी सामान्य अर्थ का बोध ना करा कर एक विशिष्ट और विलक्षण अर्थ का बोध करायें, उन्हें ‘मुहावरा’ कहते हैं। मुहावरे ऐसे वाक्यांश होते हैं जो अपने आप में एक विशिष्ट अर्थ प्रदर्शित करते हैं। मुहावरे अतीत में घटना घटी किसी घटना या कालक्रम से भी उत्पन्न होते हैं। मुहावरों के प्रयोग से भाषा शैली सरस, रोचक और प्रभावपूर्ण बन जाती है और उसका असर भी बेहद प्रभावशाली होता है। मुहावरों का प्रयोग कर अपनी बात को प्रभावशाली ढंग से कहा जा सकता है । मुहावरा अरबी भाषा का शब्द है ,जिसका शाब्दिक अर्थ होता है -‘अभ्यास  |

Similar questions