Hindi, asked by sunils6251, 6 months ago


वाक्यांगके लिए एक शब्द-
जिसका कोई अभिभावक नही:-​

Answers

Answered by yogitakambleyk19
0

कम शब्दों में एक सारगर्भित अभिव्यक्ति प्रस्तुत करना एक श्रेष्ठ भाषा का उदाहरण हैं। जैसे - जैसे भाषा का विकास होता जाता है वैसे - वैसे अनेक ऐसे शब्दों तथा मुहावरों का निर्माण होता जाता है जो अनेक शब्दों अथवा एक वाक्य के लिए प्रयुक्त होते है जिससे उस वाक्य के अर्थ में कोई परिवर्तन नहीं होता है हिंदी भाषा ने ऐसे अधिकांश शब्द संस्कृत से ही प्राप्त किये है और कुछ शब्दों को स्वयं ने भी विकसित किया है। ऐसे शब्द जिनको एक पूर्ण वाक्य या वाक्यांश की जगह प्रयुक्त किये जाते है और वाक्यांश का पूर्ण अर्थ प्रदान करते है या करने में समर्थ होते हैं, ऐसे शब्दों को एकल शब्द कहा जाता है।

hope it will be useful

please follow me and mark mi as brainleast

Similar questions