वाक्य का भेद बताइए
विनीत ऐसे चल रही थी कोई जैसे बीमार चलता है
Answers
विनीत ऐसे चल रही थी जैसे कोई बीमार चलता है।
रचना के आधार पर ये एक मिश्र वाक्य है।
तथा
अर्थ के आधार पर ये एक विधानवाचक वाक्य है।
स्पष्टीकरण :
मिश्र वाक्य की परिभाषा...
मिश्र वाक्य में एक प्रधान वाक्य होता है और दूसरा एक आश्रित उपवाक्य वाक्य होता है। प्रधान वाक्य के बिना आश्रित उपवाक्य का प्रयोजन सिद्ध नही होता।
विधानवाचक वाक्य की परिभाषा....
विधान वाचक में किसी सूचना की प्राप्ति होती है, यानि कोई कार्य होने या सम्पन्न होने की सूचना प्राप्त होती है।
वाक्य भेद दो प्रकार का होता है....
रचना के आधार पर वाक्य भेद
- सरल वाक्य
- संयुक्त वाक्य
- मिश्र वाक्य
अर्थ के आधार पर वाक्य भेद
- विधान वाचक वाक्य
- निषेधवाचक वाक्य
- प्रश्नवाचक वाक्य
- विस्म्यादिवाचक वाक्य
- आज्ञावाचक वाक्य
- इच्छावाचक वाक्य
- संकेतवाचक वाक्य
- संदेहवाचक वाक्य
≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼
‘श्रीमती शर्मा की बहु चालाक है।’ (मिश्र वाक्य में बदलें)
https://brainly.in/question/14766346
═══════════════════════════════════════════
गांधी जी का नाम किसने नहीं सुना ! विधान वाचक में बदलें।
https://brainly.in/question/8051651
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Answer:
mishra wakya h kiy ki jaise sabd ka prayog hua h jo mishra wakya me hota h