वाक्य के भेद और उसके बारे मैं एक लाइन बताएँ
Answers
Answer:
अर्थ के आधार पर आठ प्रकार के वाक्य होते हैं –1-विधान वाचक वाक्य, 2- निषेधवाचक वाक्य, 3- प्रश्नवाचक वाक्य, 4- विस्म्यादिवाचक वाक्य, 5- आज्ञावाचक वाक्य, 6- इच्छावाचक वाक्य, 7-संकेतवाचक वाक्य, 8-संदेहवाचक वाक्य
Explanation:
1- विधान वाचक वाक्य
ऐसे वाक्य जिनसे किसी काम के होने या किसी के अस्तित्व का बोध हो, वह वाक्य विधानवाचक वाक्य कहलाता है।
उदाहरण: ममता ने खाना खा लिया।
2-निषेधवाचक वाक्य
जिन वाक्यों से कार्य के निषेध का बोध होता है, वह वाक्य निषेधवाचक वाक्य कहलाते हैं।
उदाहरण: मैं घर नहीं जाऊँगा।
3-प्रश्नवाचक वाक्य
जिन वाक्योँ मेँ कोई प्रश्न किया जाये या किसी से कोई बात पूछी जाये, उन्हेँ प्रश्नवाचक वाक्य कहते हैँ।
उदाहरण: तुम स्कूल कब जाओगे ?
4- विस्म्यादिवाचक वाक्य
ऐसे वाक्य जिनमे हमें आश्चर्य, शोक, घृणा, अत्यधिक ख़ुशी, स्तब्धता आदि भावों का बोध हो
उदाहरण: हे भगवान ! ऐसा मेरे साथ ही क्यों होता है।
5- आज्ञावाचक वाक्य
ऐसे वाक्य जिनमें आदेश, आज्ञा या अनुमति का पता चले या बोध हो, वे वाक्य आज्ञावाचक वाक्य कहलाते हैं।
जैसे:सभी अपना-अपना काम करो।
6- इच्छावाचक वाक्य
ऐसे वाक्य जिनसे हमें वक्ता की कोई इच्छा, कामना, आकांशा, आशीर्वाद आदि का बोध हो, वह वाक्य इच्छावाचक वाक्य कहलाते हैं।
उदाहरण : ईश्वर करे सब कुशल लौटें।
7- संकेतवाचक वाक्य
वे वाक्य जिनसे हमें एक क्रिया का दूसरी क्रिया पर निर्भर होने का बोध हो, ऐसे वाक्य संकेतवाचक वाक्य कहलाते हैं।
उदाहरण : अगर तुम परिश्रम करते तो आज सफल हो जाते।
8- संदेहवाचक वाक्य
ऐसे वाक्य जिनसे हमें किसी प्रकार के संदेह या संभावना का बोध होता है, वह वाक्य संदेहवाचक वाक्य कहलाते हैं।
जैसे: आज बहुत तेज़ बारिश हो सकती है।