वाक्यों के रेखांकित पदों का पद-परिचय लिखिए :
(क) यह कविता अच्छी है या बुरी; इससे मुझे मतलब नहीं है । (नहीं)
(ख) इसी में से वह विवशता जागी ।(जागी)
(ग) सहसा एक चमत्कार, सूर्य उदित हुआ ।(सूर्य)
(घ) भगत ने अपनी पतोहू को उसके भाई के साथ विदा किया ।(भाई के साथ)
Answers
nahi- kriya visheshan
jagi - kriya , bhutkal , ekvachan streeling
surye - vyektivachak sangya, ekvachan , purling
प्रश्न में दिेय वाक्यों में रेखांकित शब्दों का जो कि ब्रेकेट में दिये गये हैं, उनका पद-परिचय इस प्रकार होगा..
नहीं = क्रिया विशेषण (नकारात्मक)
जागी = क्रिया (सर्कमक या अकर्मक), एकवचन, पुल्लिंग, भूतकाल।
सूर्य = जातिवाचक संज्ञा, पुल्लिंग, एकवचन।
भाई के साथ — जातिवाचक संज्ञा, एकवचन, पुल्लिंग, संबधकारक।
Explanation:
पद-परिचय की परिभाषा
पद परिचय का अर्थ है जब शब्द का परिचय. जिस प्रकार हम व्यक्ति का परिचय देते है जैसे उसका नाम, स्थान , उसका काम आदि. उसी प्रकार शब्दों का परिचय किया जाता है की शब्दों का व्याकरण के अनुसार क्या स्थान है इसे पद परिचय दीजिए कहते है|
इसमें संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण, क्रिया , क्रिया-विशेषण , संबंध बोधक ,आदि को बताया जाता है|
Read more
https://brainly.in/question/14311429
वह भावुक व्यक्ति है। भावुक शब्द का पद परिचय