१. वाक्य के सामने सही या गलत चिह्न लगाओ :
(क) खेल ग्रामीण जीवन की आत्मा है।
(ख) गाँव में बीमारियाँ हैं पर पर्याप्त मात्रा में सुसज्ज और अच्छे
अस्पताल हैं।
Answers
खेल ग्रामीण जिवन की आत्म हैं
Answer:
दिए गए प्रश्न में-
(क) खेल ग्रामीण जीवन की आत्मा है।
सही है ।
ख) गाँव में बीमारियाँ हैं पर पर्याप्त मात्रा में सुसज्ज और अच्छे
अस्पताल हैं।
व ये गलत है ।
Explanation:
खेल तो ग्रामीण जीवन की आत्मा है।
जिस प्रकार दौड़ना, तैरना, पेड़ों पर चढ़ना, उतरना तो गाँव के बच्चों की रग-रग में रचा-बसा है। आज कितने विख्यात खिलाड़ी गाँव से ही आगे बढ़े हैं।
गाँव में बीमारियाँ हैं पर पर्याप्त मात्रा में सुसज्ज और अच्छे अस्पताल हैं।
गाँवो में न अस्पताल है, न ही कोई अन्य सुविधा। और अगर किसी गाँव में अस्पताल है भी तो वहाँ डॉक्टर अपनी सेवाए देना नहीं चाहते। अगर किसी जगह अस्पताल और डॉक्टर दोनों मौजूद है, तब भी वहाँ सम्पूर्ण संसाधन के अभाव में हर ग्रामवासी को अपनी छोटी सी परेशानी में शहरों की ओर रुख करना पड़ता है।
हम कह सकते हैं कि- खेल ग्रामीण जीवन की आत्मा है। सही है ।गाँव में बीमारियाँ हैं पर पर्याप्त मात्रा में सुसज्ज और अच्छे अस्पताल हैं। व ये गलत है ।