Hindi, asked by ishanibhagat, 3 months ago

वाक्य कहते हैं?
(i) शब्दों के सार्थक समूह को
(ii) शब्दों के निरर्थक समूह को
(iii) वर्गों के समूह को
(iv) उपर्युक्त सभी को

2. ‘पिता जी’ अखबार पढ़ रहे है, वाक्य में उद्देश्य है
(i) अखबार
(ii) पढ़ रहे हैं।
(iii) ‘पिता जी’
(iv) इनमें कोई नहीं

3. अध्यापक पढ़ा रहे हैं’, वाक्य में विधेय है।
(i) अध्यापक
(ii) पढ़ा
(iii) पढ़ा रहे हैं।
(iv) उपर्युक्त सभी।

4.राकेश व्यायाम कर रहा है

(i) विधानवाचक (ii) निषेधवाचक (iii) प्रश्नवाचक (iv) आज्ञावाचक
5. सदा सत्य बोलो।

(i) आज्ञावाचक (ii) निषेधवाचक (iii) प्रश्नवाचक (iv) विधानवाचक


2. अर्थ के आधार पर निम्नलिखित वाक्यों के भेद लिखिए
1. अंशु अपना कार्य करती है।
2. तुम क्या पढ़ रहे हो?
3. अरे! यह क्या कर डाला।
4. वह शायद ही यह काम करे
5. वर्षा हुई तो गरमी कम हो जाएगी।
6. अपना कमरा साफ़ करो।
7. उसने खाना नहीं खाया।
8. वाह! क्या दृश्य है।
9. ईश्वर तुम्हें दीर्घायु बनाए।
10. पक्षी डाल पर बैठा है।

Answers

Answered by harshita1663
1

Answer:

1. i

2.iii

3.iii

4.i

5.i

2. अर्थ के आधार पर वाक्य के भेद

१. विधानवाचक

२.प्रश्नवाचक

३.विस्मयादिबोधक

४.संदेहवाचक

५.संकेतवाचक

६.आज्ञावचक

७.निषेधवाचक

८.विस्मयादिबोधक

९. ischawachak

१०. विधानवाचक

Answered by chandmohmad430
0

Explanation:

वाक्य कहते हैं?

(i) शब्दों के सार्थक समूह को

(ii) शब्दों के निरर्थक समूह को

(iii) वर्गों के समूह को

(iv) उपर्युक्त सभी को

2. ‘पिता जी’ अखबार पढ़ रहे है, वाक्य में उद्देश्य है

(i) अखबार

(ii) पढ़ रहे हैं।

(iii) ‘पिता जी’

(iv) इनमें कोई नहीं

3. अध्यापक पढ़ा रहे हैं’, वाक्य में विधेय है।

(i) अध्यापक

(ii) पढ़ा

(iii) पढ़ा रहे हैं।

(iv) उपर्युक्त सभी।

4.राकेश व्यायाम कर रहा है

(i) विधानवाचक (ii) निषेधवाचक (iii) प्रश्नवाचक (iv) आज्ञावाचक

5. सदा सत्य बोलो।

(i) आज्ञावाचक (ii) निषेधवाचक (iii) प्रश्नवाचक (iv) विधानवाचक

2. अर्थ के आधार पर निम्नलिखित वाक्यों के भेद लिखिए

1. अंशु अपना कार्य करती है।

2. तुम क्या पढ़ रहे हो?

3. अरे! यह क्या कर डाला।

4. वह शायद ही यह काम करे

5. वर्षा हुई तो गरमी कम हो जाएगी।

6. अपना कमरा साफ़ करो।

7. उसने खाना नहीं खाया।

8. वाह! क्या दृश्य है।

9. ईश्वर तुम्हें दीर्घायु बनाए।

10. पक्षी डाल पर बैठा है।

baabcccdabbad

Similar questions