Hindi, asked by tanishsatankar, 5 months ago

वाक्यों में आए कारक चिह्नों को रेखांकित कीजिए-
(क) हवा आँखों में जाती है।
(ख) आँखों से आँसू निकलने लगते हैं।
(ग) मम्मी ने बताया आँसू कीमती होते हैं।
(घ) नाक को रुमाल से बंद कर लेना चाहिए।
(ङ) सड़क पर गाड़ी नहीं चलेगी।
पाठ से आगे​

Answers

Answered by janvidhingra111
1

Explanation:

  • में
  • से
  • ने
  • को ,से
  • पर,से

hope it helps u

Answered by SimplicityLover
0

Answer:

प्रशनों के उत्तर इस प्रकार हैं :-

(क) हवा आँखों में जाती है। (अधिकरण कारक: में, पर)

(ख) आँखों से आँसू निकलने लगते हैं। (अपादान कारक: से - जुदाई)

(ग) मम्मी ने बताया आँसू कीमती होते हैं। (कर्ता कारक: ने)

(घ) नाक को रुमाल से बंद कर लेना चाहिए। (कर्म कारक: को और अपादान: से)

(ङ) सड़क पर गाड़ी नहीं चलेगी। (अधिकरण कारक: में, पर)

Similar questions