Hindi, asked by sreekarreddy91, 2 months ago

वाक्यों में प्रयोग करो :-

1) बिजली

2) मैदान

3) हरियाली

4) याद​

Answers

Answered by vishalyadav541
1

Answer:

बिजली =" खिड़की के सामने सड़क पर बिजली का खम्बा था।"

मैदान = "लम्बे-चौड़े मैदान में हजारों आदमी इस तमाशे को देख रहे थे।"

हरियाली = "हम घर में हरियाली के लिए पौधे लगाते हैं।"

याद = "अब राजकुमार को अपने मित्रों की याद आई।"

Explanation:

If I help you in your problem please mark me brainliest please

Answered by TwilightShine
20

वाक्यों में प्रयोग करो :-

1) बिजली - ऊँची चीज़ों पर बिजली गिरने का खतरा अधिक रहता है ।

2) मैदान - मै पास वाले मैदान में प्रतिदिन अपने मित्रों के संग खेलने जाती हूँ ।

3) हरियाली - मेरे शहर में काफी हरियाली है ।

4) याद - मुझे अपने परिवार वालों से अलग रहने पर उनकी काफी याद आती है ।

-----------------------------------------------------------

अधिक जानिए :-

वाक्य किसे कहते है?

  • दो या दो से अधिक शब्दों के समूह को वाक्य कहते है ।

वाक्य कितने प्रकार के होते है?

रचना के आधार पर वाक्य ३ प्रकार के होते है ।

  1. सरल वाक्य ।
  2. संयुक्त वाक्य ।
  3. मिश्रित वाक्य ।

सरल वाक्य :- सरल वाक्य में एक ही वाक्य होता है । इनमें एक ही क्रिया पदबंद या विधेय होता है ।

संयुक्त वाक्य :- संयुक्त वाक्य में एक से अधिक उपवाक्य होते है । सभी उपवाक्य स्वतंत्र होते है । संयुक्त वाक्य में आए उपवाक्य समान स्तर के होते है । ये उपवाक्य और, या, अथवा, अन्यथा, किंतु, परंतु आदि योजको के द्वारा जुड़े होते है ।

मिश्रित वाक्य :- मिश्रित वाक्य में एक उपवाक्य स्वतंत्र या मुख्य उपवाक्य होता है तथा शेष उपवाक्य स्वतंत्र उपवाक्य पर आश्रित होते है ।

Similar questions