Hindi, asked by shruti7587, 1 year ago

वाक्य में प्रयुक्त कारक पहचानकर उसका भेद लिखिए आप अस्पताल में है

Answers

Answered by shishir303
8

आप अस्पताल में है, इस वाक्य में कारक भेद इस प्रकार होगा...

आप अस्पताल में हैं।

कारक ➲ अधिकरण कारक

स्पष्टीकरण :

अधिकरण कारक में क्रिया के आधार का बोध होता है। इसमे विभक्ति चिह्न ‘मे’, ‘पर’ आदि का प्रयोग किया जाता है। इस वाक्य में भी ‘मे’ कारक चिह्न द्वारा क्रिया को आधार का बोध हो रहा है, इसलिये इस वाक्य में ‘अधिकरण कारक’ है।

✎... कारक : संज्ञा अथवा सर्वनाम के किस रूप से वाक्य के अन्य शब्दों के साथ उसका संबंध प्रदर्शित किया जाता है, अर्थात संज्ञा तथा सर्वनाम को क्रिया से जोड़ने वाले चिन्ह अथवा परसर्ग ही कारक कहलाता हैं

कारक के 8 भेद होते हैं...  

1. कर्ता कारक  

2. कर्म कारक  

3. करण कारक  

4. संप्रदान कारक  

5. अपादान कारक  

6. संबंध कारक  

7. अधिकरण कारक  

8. संबोधन कारक

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ और प्रश्न—▼

करण कारक और अपादान कारक के चिन्हों का प्रयोग करते हुए एक-एक वाक्य बनाइए

https://brainly.in/question/31930658

निम्नलिखित वाक्यों के कारक पद चिन्हित करते हुए स्पष्ट करें कि वे किस कारक के पद हैं-  

(क) मेरा ईश्वर मुझसे नाराज है।  

(ख) मैने त्यागने की कसम खा ली है?  

(ग) ईश्वर का आधार क्यों हो?

https://brainly.in/question/12890535

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions