Hindi, asked by karanluthra547, 10 months ago

वाक्यों में प्रयुक्त( रंगीन )शब्द संबंधबोधक हैं या क्रियाविशेषण, लिखें। rangin waale shabd me bracket lage h
(Write whether the coloured words used in sentences are preposition or adverb.)
क. पेड़ {के नीचे }यात्री सोए थे।
ख. वे {नीचे } लेट गए।
ग. कृपाशंकर {आगे-आगे }चल रहा था।
घ. थोड़ी ही देर में सभी कृपाशंकर के घर {के आगे } खड़े थे।
2. शब्द जब वाक्य में प्रयुक्त होते हैं, तो वे पद बन जाते हैं और जब किसी पद का पूरा व्याकरणिक परिचय
दिया जाता है, तो उसे पद-परिचय कहते हैं; जैसे- बिजली चमकने लगी।
इस वाक्य में 'बिजली' जातिवाचक संज्ञा, एकवचन, स्त्रीलिंग और कर्ताकारक है।
(रेखांकित पदों) का पद-परिचय लिखें। rekhankit pad mein bracket lage h (Write the phrase-introduction of the underlined phrases.) )
क. उनकी (पत्नी )रोने लगी।
ख. (दारोगा जी )विवश हो गए।
ग. (बूंदें) गिरने लगीं।
घ.( बच्चे ) रोने लगे।
sahi answer dena wrong nhi hone chahiye​

Answers

Answered by rajithanaveen564
0

Answer:

good job..............

Similar questions