Hindi, asked by shrikrishan988822795, 2 months ago

वाक्य में से पुरुषवाचक सर्वनाम चुनिए उन्होंने शेरनी के मुंह में हाथ डालने की कोशिश की है
Unhon
Sherni
Hath
Koshish ​

Answers

Answered by RvChaudharY50
2

प्रश्न :- वाक्य में से पुरुषवाचक सर्वनाम चुनिए :-

उन्होंने शेरनी के मुंह में हाथ डालने की कोशिश की है l

1) उन्होंने

2) शेरनी

3) हाथ

4) कोशिश

उतर :- 1) उन्होंने l

हम जानते है कि, जिन शब्दों का प्रयोग संज्ञा के स्थान पर किया जाता है वे सर्वनाम शब्द होते है l जैसे :- तुम , आप , इस , उस , यह , वह , हम आदि l

अब, वह सर्वनाम जो खुद के लिए या किसी अन्य व्यक्ति के लिए प्रयोग होता है , पुरुषवाचक सर्वनाम कहलाता है l जैसे :- मैं , तू , वह , उसने , मुझे , तुम , उन्होंने , उसके , उनका आदि l

वाक्य :- उन्होंने शेरनी के मुंह में हाथ डालने की कोशिश की है l

विकल्प :-

  • उन्होंने = पुरुषवाचक सर्वनाम l
  • शेरनी = स्त्रीलिंग संज्ञा l
  • हाथ = पुल्लिंग संज्ञा l
  • कोशिश = स्त्रीलिंग संज्ञा l

इसलिए, विकल्प (1) "उन्होंने" सही उतर है l

यह भी देखें :-

हाथी शब्द का विकारी कारक एक वचन व अविकारी कारक बहुवचन में प्रयोग कर वाक्य बनाये

https://brainly.in/question/33339741

Answered by shishir303
1

उन्होने शेरनी के मुँह में हाथ डालने की कोशिश की है, इस वाक्य में पुरुषवाचक सर्वनाम इस प्रकार होगा...

पुरुषवाचक सर्वनाम ➲ उन्होंने

सर्वनाम का भेद ➲ अन्य पुरुषवाचक सर्वनाम

✎... दिए गए वाक्यों में अन्य पुरुषवाचक सर्वनाम है।

पुरुषवाचक सर्वनाम : जो सर्वनाम बोलने वाले अथवा सुनने वाले तथा किसी अन्य व्यक्ति के लिए प्रयुक्त होता है, वह पुरुषवाचक सर्वनाम होता है।

पुरुषवाचक सर्वनाम के तीन भेद होते हैं...

  • उत्तम पुरुषवाचक सर्वनाम
  • मध्यम पुरुषवाचक सर्वनाम
  • अन्य पुरुषवाचक सर्वनाम

दिए गए वाक्य में अन्य पुरुषवाचक सर्वनाम है, क्योंकि यह किसी तीसरे व्यक्ति के लिए प्रयुक्त हो रहा है। अन्य पुरुषवाचक सर्वनाम जैसे वह, यह, उनको, उनसे, उन्होंने, इन्हें, उन्हें, उसके, आदि।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions