वाक्य में उचित विराम चिन्ह का प्रयोग करें केशव बोला अम्मा जी से कहोगी तो बहुत मारूंगा कहोगी
Answers
Answered by
7
वाक्य में उचित विराम चिन्ह का प्रयोग करें।
उचित विराम चिह्न का प्रयोग करके सही वाक्य इस प्रकार होगा।
केशव बोला अम्मा जी से कहोगी तो बहुत मारूंगा कहोगी
➲ केशव बोला, ‘अम्मा जी से कहोगी तो बहुत मारूंगा।’
⏩ किसी भी वाक्य में जब कोई किसी को संबोधित करके बोलता है, व्यक्ति के संबोधन और संबोधन वाक्य को कौमा अर्थात अर्द्धविराम (,) द्वारा पृथक किया जाता है, और संबोधन वाक्य को एकल या युगल उद्धरण चिह्न (Inverted comma) द्वारा बंद किया जाता है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Similar questions