Hindi, asked by veddip1234, 8 months ago

वाक्यों में उचित विराम चिन्ह लगाए राम लक्ष्मण और सीता वन में गए​

Answers

Answered by sumanpreetk871
4

Answer:

राम , लक्ष्मण और सीता वन में गए।

Explanation:

Hope ut helps!!!!

Thanku

Answered by ssanskriti1107
1

Answer:

राम, लक्ष्मण और सीता वन में गए​ |

Explanation:

वाक्यों को लिखते अथवा बोलते समय जहां पर उन्हें विराम देने की आवश्यकता होती है, वहां हम रुक जाते है, लिखते समय वाक्यों को विराम देने के लिए जिस प्रकार के चिन्हों का प्रयोग करते है, उन्हें विराम चिन्ह कहते है।

विराम चिन्हों के प्रकार:-

  1. लाघव चिन्ह – (०)
  2. विस्मयादिबोधक चिन्ह – (!)
  3. अर्द्ध विराम – (;)
  4. अल्प विराम – (,)
  5. पूर्ण विराम – ( ),(.)
  6. उप विराम – (:)
  7. प्रश्न वाचक चिन्ह – (?)
  8. कोष्ठक – ( )
  9. योजक चिन्ह – (-)
  10. अवतरण चिन्ह या उद्धरण चिन्ह – (” ”)
  11. पुनरुक्ति सूचक चिन्ह – (,,)
  12. विस्मरण चिन्ह – ( )
  13. आदेश चिन्ह – (:-)
  14. रेखांकन चिन्ह – (_)
  15. लोप चिन्ह – (………..)
  16. दीर्घ उच्चारण चिन्ह – (s)
  17. तुल्यता सूचक चिन्ह – (=)
  18. निर्देशक चिन्ह – (-)

=> इसलिए, दिए गए वाक्य में अल्पविराम और पूर्ण विराम का उपयोग किया गया है।

राम, लक्ष्मण और सीता वन में गए​ |

#SPJ2

Similar questions