वाक्या मे विशेषण शब्द रेखांकित करके लिखिए
वह कड़वी दवा भी पी लेता था।
Answers
Answered by
0
वह कड़वी दवा भी पी लेता था।
इस वाक्य में विशेषण इस प्रकार है...
वह कड़वी दवा भी पी लेता था।
विशेषण ⦂ कड़वी
विशेषण भेद ⦂ गुणवाचक विशेषण
विशेष्य ⦂ दवा
⏩ ✎... विशेषण की परिभाषा के अनुसार है, जब कोई शब्द किसी संज्ञा या सर्वनाम की विशेषता प्रकट करे तो वो विशेषण कहलाता है। संज्ञा अथवा सर्वनाम के जैसे शब्द की विशेषता प्रकट की जाती है उसे शब्द को विशेष्य कहते हैं।
विशेषण चार प्रकार के होते हैं।
❖ गुणवाचक विशेषण
❖ परिमाण वाचक विशेषण
❖ संख्यावाचक विशेषण
❖ सार्वनामिक विशेषण
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Similar questions