वाक्य और उसके भेदों को explain करिये
Answers
Answer:
ऐसा सार्थक शब्द समूह, जो व्यवस्थित हो तथा पूरा आशय प्रकट कर सकें, वाक्य कहलाता है।
अर्थ के आधार पर वाक्य के 8 भेद होते हैं-
1-विधानवाचक वाक्य - विधानवाचक वाक्य में किसी वस्तु या स्थिति के बारे में सामान्य बात कही जाती है। उदाहरण-आज विद्यालय में अवकाश है।
2-निषेधात्मक वाक्य या नकारात्मक वाक्य-इसमें किसी कार्य के निषेध का बोध होता है। सामान्यतः, सकारात्मक वाक्यों में नहीं, ना, मत लगा कर इन वाक्यों की संरचना की जाती है। उदाहरण-तुम बाहर न जाओ।
3-विधि वाचक वाक्य या आज्ञा अर्थक वाक्य- इस वाक्य द्वारा किसी व्यक्ति को संदेश आ गया निर्देश देकर काम करवाया जाता है। उदाहरण-सौरभ को बुलाओ।
4-विस्मयादिबोधक वाक्य-इस प्रकार के वाक्यों में वक्ता से इच्छा ,संदेह, हर्ष आदि का बोध होता है। उदाहरण-शायद आज धूप हो।
5-प्रश्नवाचक वाक्य-इस वाक्य में प्रश्न पूछने की सूचना मिलती है। उदाहरण-क्या तुम मुझे फोन करोगे?
6-संकेतवाचक वाक्य-इसमें एक बात या कार्य का होना या ना होना किसी दूसरी बात या कार्य के होने या ना होने पर निर्भर करता है। उदाहरण-तुम चलो तो मैं भी चलूं।
7-इच्छा वाचक वाक्य-इसमें किसी प्रकार की इच्छा या शुभकामना का बोध होता है। उदाहरण-तुम्हारा मंगल हो।
8-संदेह वाचक वाक्य-इस वाक्य में किसी बात के संदेह का बोध होता है। उदाहरण-उसने देखा होगा।
Answer:
here's your answer mate...
hope it correct to u