Hindi, asked by arjundhotre99, 7 months ago

वाक्य पूरा कीजिए इनकी हमदर्दी में यह
बात खास छिपी रहती है
अब कोई दुर्घटना होगी
O देख बेटा वक्त सभी पर आता है
C
सिर्फ औपचारिकता निभाना
O उपरोक्त में से कोई नही
0 0
Other:
:​

Answers

Answered by franktheruler
0

वाक्य पूरा कीजिए इनकी हमदर्दी में यह बात खास छिपी रहती है देख, बेटा वक्त सभी पर आता है

  • दिया गया कथन " वाह रे हमदर्द " पाठ से लिया गया है। इस पाठ में लेखक ने अस्पताल में भर्ती हुए मरीज की परेशानियों का वर्णन किया है।
  • ऐक्सिडेंट के कारण लेखक की टांग में फ्रैक्चर हो गया था और वे अस्पताल में भर्ती थे। लेखक के अनुसार एक मरीज़ वैसे ही अपनी सेहत की समस्या से परेशान रहता है, उसपर उससे मिलने आने वाले लोगों का तांता लगा रहता है जिन्हे लेखक हमदर्द कहते है। ये लोग सांत्वना देने तो नहीं आते परन्तु आपको डराकर जरूर जाते है, फलां को यह बीमारी हुई थी, चल बसा।
  • लेखक कहते है कि इन लोगों की हमदर्दी में व्यंग छुपा होता है कि देख बेटा वक्त सभी पर आता है।

#SPJ1

Similar questions