वाक्य प्रयोग करें जीवन लीला समाप्त होना
Answers
मुहावरा : जीवन लीला समाप्त होना
अर्थ : मृत्यु हो जाना, निधन हो जाना, देहान्त हो जाना, अकाल मृत्यु हो जाना।
वाक्य प्रयोग-1 : उम्मीद के मुताबिक अपनी दसवीं कक्षा का परिणान न आने पर राहुल ने बेहद निराशा में जहर खाकर अपनी जीवन-लीला समाप्त कर ली।
वाक्य प्रयोग-2 : राजेश के पिता को रात में अचानक हृदयाघात का दौरा पड़ा, उन्हे अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही उनकी जीवन-लीला समाप्त हो गयी।
व्याख्या:
मुहावरे उन वाक्यो या वाक्यांशों को कहते हैं, जो अपना साधारण अर्थ छोड़कर किसी विशेष अर्थ को प्रकट करते हों। वाक्य में प्रयोग होते समय मुहावरा लिंग, वचन, कारक आदि के अनुसार अपना स्वरूप बदल लेता है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼
अधोरेखित वाक्यांश के लिए उचित मुहावरे का चयन कर वाक्य फिर से लिखिए :(तांता लगा रहना, खटका लगा रहना।) जर्जर इमारत में रहने वाले लोगों को रात-दिन भय बना रहता है।
https://brainly.in/question/14682272
.............................................................................................................................................
खटाई में पड़ना' मुहावरे का अर्थ है..
(क) खट्टा हो जाना
(ख) खटाई में कुछ पड़ जाना
(ग) काम लटक जाना
(घ) इनमें से कोई नहीं।
https://brainly.in/question/23760417
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○