वाक्यांशों के बदले कोष्ठक में से योग्य मुहावरे का प्रयोग
(एकटक देखना, खटका लगा रहना, दृष्टि फेरना, दम भरना, तिलमिला जाना, गले मिलना, जाल बिछाना, राह
देखना, सिर माथे लेना, पर्दाफाश करना, इज्जत उतारना, भनक पड़ना, बाएँ हाथ का खेल होना।)
उत्तर:
(1) पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार करने के लिए पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी।
------------------
(2) बोर्ड की परीक्षा हो जाने पर विद्यार्थी परिणाम की प्रतीक्षा करने लगे।
--------------------
(3) दर्शनार्थी मंदिर में देवी जी की मूर्ति को लगातार देख रहे थे।
----------------------
(4) किसी काम को करने का दावा करना
-------------
और उसे कर दिखाना, दोनों में बड़ा अंतर है।
(5) मुंशी जी सेठ जी का आदेश सदा आदर
-------
सहित मानते हैं।
------------------
(6) चोर के एक साथी ने पुलिस अधिकारी के सामने मोटर साइकिल चुराने वाले दल का भेद खोल दिया।
-----------------
(7) जर्जर बिल्डिंग में रहने वाले लोगों को रात-दिन भय बना रहता है।
-------------------
(8) रमेश के लिए तैरकर नदी पार कर लेना बहुत सरल है।
------------------
please help it's emergency
Answers
Answered by
8
Answer:
(1) पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार करने के लिए पूरे इलाके मे जाल बिछाया।
------------------
(2) बोर्ड की परीक्षा हो जाने पर विद्यार्थी परिणाम की राह देखने लगे।
--------------------
(3) दर्शनार्थी मंदिर में देवी जी की मूर्ति को एकटक देख रहे थे।
----------------------
(4) किसी काम को करने का दम भरना और उसे कर दिखाना, दोनों में बड़ा अंतर है।
--------------------
(5) मुंशी जी सेठ जी का आदेश सदा सिर माथे लेते हैं।
------------------
(6) चोर के एक साथी ने पुलिस अधिकारी के सामने मोटर साइकिल चुराने वाले दल का पर्दाफाश कर दिया।
-----------------
(7) जर्जर बिल्डिंग में रहने वाले लोगों को रात-दिन खटका लगा रहता है।
-------------------
(8) रमेश के लिए तैरकर नदी पार कर लेना बाएँ हाथ का खेल है।
------------------
Similar questions