Hindi, asked by αmαn4чσu, 10 months ago

वाक्यांश के लिए एक शब्द:-

1 फल खा कर निवहि करने बाला?
2 जिसमें दया न हो?
3 उपकार को मानने वाला?
4 जिसे क्षमा न किया जा सके?​

Answers

Answered by ItzMysticalBoy
39

प्रश्न :

वाक्यांश के लिए एक शब्द:-

1 )फल खा कर निर्वाह करने बाला ।

2 )जिसमें दया न हो ।

3) उपकार को मानने वाला ।

4 )जिसे क्षमा न किया जा सके ।

हल :

1)फल खा कर निर्वाह करने बाला ।

=फलाहारी

2)जिसमें दया न हो ।

=निर्दयी

3)उपकार को मानने वाला

=कृतघ्न

5)जिसे क्षमा न किया जा सके

=अक्षम्य

Answered by Anonymous
49

Answer:

वाक्यांश के लिए एक शब्द:-

1) फल खा कर निवहि करने बाला

:- फलाहारी

2) जिसमें दया न हो?

:- निर्दयी

3 ) उपकार को मानने वाला?

:- कृतघ्न

4 ) जिसे क्षमा न किया जा सके?

:- अक्षम्य

अनेक वाक्यांश शब्द आंसुओं के लिए एक शब्द :-

कुछ ऐसे शब्द होते हैं जिसका प्रयोग वाक्यांश या अनेक शब्दों के स्थान पर किया जा सकता है । इन इन शब्दों के प्रयोग से भाषा में संक्षिप्ता और सुंदरता आती है ।

कुछ अन्य उदाहरण

  • जिसे जीता न जा सके :- अजेय
  • समुंद्र की आग :- बड़वानल
  • उपजाऊ भूमि :- उर्वरा
  • बंजर भूमि :- ऊसर
  • जो काम जानता हो :- अल्पज्ञ
  • जिसकी उपमा न हो सके :- अनुपम
  • जल में रहने वाला :- जलचर
Similar questions