वाक्यांश के लिए एक शब्द लिखें५-
१)जिसका नाथ हो
२)रास्ता दिखाने वाला
Answers
वाक्यांश के लिए एक शब्द...
१) जिसका नाथ हो ⦂ सनाथ
जिसकी को नाथ न हो ⦂ अनाथ
२) रास्ता दिखाने वाला ⦂ मार्गदर्शक
रास्ते में साथ चलने वाला ⦂ हमराही
व्याख्या...
➤ अनेक शब्दों के लिये एक शब्द में एक शब्द के माध्यम से किसी शब्दसमूह के लिये एक विशिष्ट अर्थ प्रदान किया जाता है। सरल शब्दों में कहें तो एक शब्द में ही एक पूरे वाक्य या कई शब्दों के समूह के अर्थ को समेट लिया जाता है।
जैसे...
जो जिसके हृदय में ममता ना हो ⦂ निर्मम
जिसके हृदय में दया ना हो ⦂ निर्दय
जो शक्तिशाली हो ⦂ सबल
जो शक्तिशाली नहीं हो ⦂ निर्बल
जिसका जन्म पहले हुआ हो ⦂ अग्रज
जिसका जन्म बाद में हुआ हो ⦂ अनुज
जिसका जन्म ना हुआ हो ⦂ अजन्मा
जिसका कोई आकार हो ⦂ साकार
जिसका कोई आकार ना हो ⦂ निराकार
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Answer:
अनाथ 2.मार्गदर्शक
Explanation:
Mark me brainliest