• वाक्य शुद्ध करके लिखिए-
1. एक फूलों की माला मुझे भी ला दो।
2. मैंने तुम्हारे को ही पुस्तक दी थी।
3. वहाँ मुफ़्त आँखों का ऑपरेशन हो रहा है।
4. बीमार आदमी अस्पताल में इलाज करेगा।
5. सबने मान लिया कि पृथ्वी घूमती थी।
6. तेरे को कहाँ जाना है?
7. डाल पर आम के पकने की आशा है।
8. यहाँ ताजा गन्ने का रस मिलता है
9. तुम्हें मुझसे नहीं भगवान से क्षमा माँगना चाहिए
10. ईद के दिन अनेकों लोगों ने नमाज पढ़ी।
।
please answer me fast
Answers
Answered by
2
Answer:
1. एक फूल की माला मुझे भी ला दो ।
2. मैंने तुम को ही पुस्तक दी थी ।
3. वहां मुफ्त आंखो का आपरेशन हो रहे है।
4. बीमार आदमी अस्पताल में इलाज कराएगा।
5.सबने मान लिया की पृथ्वी घूमती हैं।
6. तुम्हे कहा जाना है।
7. आम के डाल पर पकने की आशा है।
8. यहां ताजा गन्ने के रस मिलते है।
9. तुमको मुझसे नहीं भगवान से क्षमा मांगना चाहिए।
10. इंद के दिन अनेक लोगों ने नमाज पढ़े।
Similar questions